← GO BACK
करनाल में BSP के प्रदेश उपाध्यक्ष का निधन:चंडीगढ़ के अस्पताल में ली अंतिम सांस
चंडीगढ़, 13 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा के BSP के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पानीपत राजपूत सभा के अध्यक्ष नरेंद्र राणा का शनिवार को निधन हो गया। नरेंद्र राणा कई महीनों से बीमार थे और उन्होने चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। नरेंद्र राणा के सबसे नजदीकी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नैनपाल राणा ने उनकी मौत पर कहा कि नरेंद्र राणा की दुखद मृत्यु से मैं बहुत आहत हूं। नरेंद्र राणा बहुत मेहनती था और समाजसेवा के कार्यो में हमेशा आगे है।
← Go Back
←Go Back