कुवंर विजय प्रताप के आप से निकाले पर रवनीत बिट्टू का बड़ा बयान
चंडीगढ़, 29 जून, 2025ः कुंवर विजय प्रताप को आम आदमी पार्टी से निकाले जाने का मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले में अब कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं अब केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू का बड़ा बयान सामने आया है। रवनीत बिट्टू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुंवर विजय प्रताप का आम आदमी पार्टी ने इस्तेमाल किया और आप ने उनके द्वारा किए गए काम की कद्र नहीं की।
उन्होने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा सच्चे और ईमानदार लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि जहां दिल्ली से आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है, वहीं 2027 के चुनाव में पंजाब के लोग भी इसी पार्टी का साथ देंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →