गर्मा से मिलेगी राहतः पंजाब में आज अच्छी बारिश की संभावना
चंडीगढ़, 08 जुलाई, 2025ः पंजाब वासियों को आज गर्मी से राहत मिलने वाली है। राज्य भर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में कुछ स्थानों पर बादल छाए हैं। कई जिलो में अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसको लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि शेष इलाकों में यलो अलर्ट है।
4 जिले ऐसे हैं, जहां भारी से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में ओरेंज अलर्ट जारी है, जबकि अन्य जिलों में यलो अलर्ट है।बुधवार की बात करें तो राज्य के 9 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →