चंडीगढ़ ब्लास्ट केस: डीजीपी ने रिंदा और हैप्पी पासिया को बताया मास्टरमाइंड
चंडीगढ़, 13 सितंबर 2024- चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले में डीजीपी पंजाब ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमेरिका स्थित हैप्पी पासिया को मामले का मास्टरमाइंड बताया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर रोहन मसीह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन में चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर आगे की जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आईएसआई के निर्देश पर चंडीगढ़ में धमाका किया गया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →