तंबाकू कंट्रोल में पंजाब देश में सबसे आगे; स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
चंडीगढ़, 17 जनवरी:पंजाब के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर डॉ. बलबीर सिंह ने आज राज्य के युवाओं से तंबाकू के खिलाफ एकजुट होकर कैंपेन चलाने की अपील की और इसे हेल्दी भविष्य का निर्माता बताया।
आज पंजाब यूनिवर्सिटी में “नई पहलों के प्रमोशन, अडैप्टेशन और इम्प्लीमेंटेशन के ज़रिए तंबाकू-फ्री पीढ़ी बनाना” टाइटल वाले यूथ कॉन्क्लेव की अध्यक्षता करते हुए, हेल्थ मिनिस्टर ने स्टूडेंट्स और यूथ लीडर्स से रोल मॉडल बनने और तंबाकू कंट्रोल मूवमेंट को कैंपस से कम्युनिटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म तक ले जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “पंजाब की ताकत उसके युवाओं में है। जब युवा तंबाकू छोड़ देते हैं, तो राज्य का भविष्य अपने आप हेल्दी, मजबूत और ज़्यादा कंस्ट्रक्टिव बन जाता है।”
यह कॉन्फ्रेंस जनरेशन सेवियर एसोसिएशन (GSA) ने डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ, पंजाब यूनिवर्सिटी, वाइटल स्ट्रैटेजीज़, SIPHER और RCTC, PGIMER के साथ मिलकर ऑर्गनाइज़ की थी। इसे स्टूडेंट्स, एक्सपर्ट्स और सिविल सोसाइटी लीडर्स के साथ मिलकर ऑर्गनाइज़ किया गया था और इसमें स्टूडेंट्स, एक्सपर्ट्स और सिविल सोसाइटी लीडर्स शामिल हुए थे।
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि तंबाकू न सिर्फ इंसान के शरीर पर बल्कि इंसान के दिमाग पर भी बुरा असर डालता है, जिससे इंसान दिमागी तौर पर बीमार हो जाता है और उसे सुसाइडल टेंडेंसी समेत कई मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, "तंबाकू के इस्तेमाल से ड्रग्स की लत के साथ-साथ क्राइम भी होते हैं। इसलिए, हम सभी को इस बुराई को खत्म करने और अपने समाज को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।"
तंबाकू कंट्रोल में पंजाब की बड़ी कामयाबियों के बारे में बताते हुए, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-5) के मुताबिक, राज्य में तंबाकू का इस्तेमाल पूरे देश के मुकाबले सबसे कम है। उन्होंने कहा कि यह कामयाबी सिगरेट और दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट्स एक्ट (COTPA) को सख्ती से लागू करने, ई-सिगरेट के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने, हुक्का बार पर परमानेंट बैन लगाने और सभी जिलों में फ्री तंबाकू छोड़ने के सेंटर बनाने की वजह से मिली है।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “ये आंकड़े पॉलिसी की कामयाबी दिखाते हैं, लेकिन असली जीत तब होगी जब तंबाकू के इस्तेमाल को समाज में नकार दिया जाएगा। यह बदलाव सिर्फ जागरूक और मजबूत युवाओं से ही लाया जा सकता है।” उन्होंने युवाओं पर केंद्रित रणनीतियों के महत्व को बताने के लिए “भारत में तंबाकू-मुक्त पीढ़ी बनाने की दिशा में युवाओं के विचार” नाम से 10 राज्यों की एक पूरी स्टडी भी जारी की।
डॉ. बलबीर सिंह ने अपने भाषण के आखिर में एक साथ मिलकर काम करने की अपील की, जिसमें उन्होंने हर नागरिक, खासकर युवाओं से तंबाकू-मुक्त जीवनशैली का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा, "आइए हम सब तंबाकू-मुक्त पंजाब बनाने का संकल्प लें। आज का हमारा सामूहिक संकल्प हमारी आने वाली पीढ़ियों की सेहत और खुशी तय करेगा।"
RCTC-PGIMER हेड डॉ. सोनू गोयल; SIPHER प्रेसिडेंट डॉ. राकेश गुप्ता; वाइटल स्ट्रैटेजीज़ के रीजनल डायरेक्टर डॉ. राणा जे. सिंह; डॉ. मीरा आगी; GSA डायरेक्टर श्रीमती ओपिंदर प्रीत कौर गिल; UPVHA के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विवेक अवस्थी और MANT के श्री सप्तऋषि बसु राय इस इवेंट में मौजूद थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →