Updated : 05:29 AM
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले सावधान! Advisory होई जारी
महक अरोड़ा
10 मई 2025 : दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों के लिए जरूरी खबर है। भले ही फिलहाल एयरपोर्ट का ऑपरेशन सामान्य है, लेकिन आने वाले समय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। दरअसल, हवाई क्षेत्र में बदलाव और सुरक्षा एजेंसियों के नए आदेशों के चलते कुछ फ्लाइट्स के टाइम में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स पर लगने वाला समय भी बढ़ सकता है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने को कहा है-
सबसे पहले, अपने एयरलाइन से लगातार अपडेट लेते रहें।
चेक-इन और हैंड बैगेज से जुड़ी सभी नियमों का पालन करें।
फ्लाइट से कुछ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि सिक्योरिटी प्रोसेस में देरी का सामना न करना पड़े।
एयरलाइन और सिक्योरिटी स्टाफ के निर्देशों का सहयोग करें।
और सबसे जरूरी बात, किसी भी अफवाह पर यकीन न करें—सिर्फ ऑफिशियल सोर्स से ही जानकारी लें।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि वह सभी एजेंसियों के साथ मिलकर यात्रियों के लिए ट्रैवल को सुरक्षित और स्मूद बनाए रखने में जुटी हुई है। इसलिए यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है।
नोट: अपनी फ्लाइट का स्टेटस जानने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या दिल्ली एयरपोर्ट की ऑफिशियल साइट पर जरूर चेक करें।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →