पंजाबः एक और ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 6 किलो हेरोइन बरामद
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर 2024: 105 किलो हेरोइन की बरामदगी के बाद कपूरथला पुलिस ने लवप्रीत सिंह नाम के एक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 6 किलो हेरोइन बरामद हुई है. डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की.
उन्होंने बताया कि ड्रग तस्कर यह हेरोइन राजस्थान के हनुमानगढ़ से लाया था जिसे नवजोत सिंह नाम के ड्रग तस्कर को देना था. नवजोत सिंह को कल अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →