पंजाब के लिए 48 घंटे परेशानी भरेः मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
चंडीगढ़, 31 अगस्त, 2025: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मानसा, संगरूर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, बठिंडा, फाजिल्का, मोहाली, तरनतारन, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, तरनतारन, मोगा, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, रूपनगर, होशियारपुर में बिजली कड़कने और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ भारी बारिश की संभावना है।
https://drive.google.com/file/d/1AcIY72W9urIrN5kTzOGZcPCGjVa8E7dt/view?usp=sharing
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →