पंजाब के 7 जिलों में धुंध का अलर्ट:एक सप्ताह में 2-3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
चंडीगढ़, 23 नवंबर, 2024ः पंजाब के कुछ जिलों में आज भी धुंध देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब के 7 जिलों अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में आज धुंध का असर देखने को मिलेगा। वेस्ट हिमालय की तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसके चलते आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। अगर स्नोफॉल होता है तो मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ जाएगी।
चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर लगातार कम हो रहा है। चंडीगढ़ में एक्यूआई 200 से कम दर्ज किया गया, जबकि बीते दिनों यहां प्रदूषण का स्तर 300 पार हो चुका था। वहीं, पंजाब में हालात लगातार एक जैसे बने हुए हैं। पंजाब के 5 जिले प्रदूषण की चपेट में हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →