पंजाब में धुंध-बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, 2024ः पंजाब-चंडीगढ़ में पिछले तीन दिनों में करीब 5 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम केंद्र की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, आज पंजाब के 7 जिलों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। जिसमें अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर और मानसा में कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।
8 दिसंबर से पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इसका असर दो दिन तक रह सकता है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर में हल्की बारिश के आसार हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →