पंजाब में प्रदूषण से थोड़ी राहत:अमृतसर-चंडीगढ़ की स्थिति चिंताजनक
चंडीगढ़ः पंजाब वासियों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है चंडीगढ़ और अमृतसर को छोड़कर सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 200 से नीचे आ गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार पंजाब के प्रदूषण में हल्की राहत देखने को मिली है। रविवार शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार अमृतसर का एक्यूआई 263 और चंडीगढ़ का 223 बना हुआ है। यानी कि दोनों ही शहर अभी भी ओरेंज कैटेगरी में हैं। हालांकि राहत की बात है कि इनमें भी गिरावट आई है और दोनों रेड जोन से बाहर निकल पाए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नवंबर के पहले दो सप्ताह में बारिश के आसार काफी कम बने हुए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →