पंजाब विधानसभा उपचुनावः भाजपा प्रभारी रूपाणी आज पहुंचेंगे पंजाब
चंडीगढ़, 06 नवंबर, 2024ः पंजाब विधानसभा की चारों सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इसी के चलते सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं, भाजपा के राज्य प्रभारी व गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी आज (बुधवार) पंजाब पहुंच रहे हैं। वह अगले तीन दिनों में चार हलकों में जाएंगे। इसके लिए पार्टी ने सारा शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस दौरान वह चारों हलकों में नेताओं से मीटिंग कर चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →