पंजाब सरकार ने इन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
चंडीगढ़, 26 जून, 2025ः पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर शिकंजा कसते हुए गुणवत्ता नियंत्रण मुहिम में पिछड़ रहे जिलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत जवाबदेही तय करने और आगे सुधार सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी। खुडियां ने आज यहां कृषि विभाग के प्रशासनिक सचिव डॉ. बसंत गर्ग के साथ विभाग की चल रही परियोजनाओं, योजनाओं और खरीफ सीजन के कार्यों की समीक्षा की।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →