पंजाब-चंडीगढ़ में आज फिर होगी बारिश: चंडीगढ़ समेत 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट
चंडीगढ़, 06 जनवरी, 2025ः पश्चिमी विक्षोभ के बाद पंजाब-चंडीगढ़ के तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मैदानी इलाकों पर कई जगह बारिश भी देखने को मिली।मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब-चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद पंजाब-चंडीगढ़ के मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →