पंजाब-चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा, जाने कैसा है मौसम का हाल
चंडीगढ़, 30 अक्तूबर, 2024ः चंडीगढ़ और पंजाब में तापमान में गिरावट मंगलवार को थम गई। वहीं, तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक पाया गया। मंगलवार शाम पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रहा, जबकि फरीदकोट में तापमान 34.5 डिग्री रहा।मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। मंगलवार को अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश के आसार थे, लेकिन बादल बरसे नहीं। अब अगले एक हफ्ते तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →