पूर्व आईएएस के घर ईडी का छापा, 12 करोड़ के हीरे, 7 करोड़ का सोना और 1 करोड़ कैश बरामद
चंडीगढ़,19 सितंबर,2024ः लोटस 300 प्रोजेक्ट्स पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. आज दिल्ली, मेरठ, नोएडा और चंडीगढ़ समेत देशभर में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी हुई। चंडीगढ़ में पूर्व आईएएस और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ महिंदर सिंह के घर पर छापा मारा गया. इस दौरान यहां से 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ रुपये का सोना और 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह 300 करोड़ रुपये का घोटाला था जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जल्द ही पूर्व आईएएस को तलब किया जा सकता है। आज की छापेमारी के दौरान पूर्व आईएएस के घर से 5 करोड़ रुपये का हीरा भी बरामद हुआ है। इस मामले में मेरठ के बड़े निर्यातक और बिल्डर आदित्य गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के हीरे और आभूषण बरामद हुए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →