पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायक गोगी के देहांत पर जताया दुख
चंडीगढ़, 11 जनवरी, 2025ः लुधियाना से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत से जहां परिवार सदमे में हैं वहीं सियासी नेताओं में भी शोक की लहर है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई बड़े नेता शोक व्यक्त कर चुके हैं। वहीं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि "लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी के चौंकाने वाले और दुखद निधन से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →