पेड़ों पर छिपने वाला चोर पकड़ा, रिमांड में 12 लाख के गहने और मोबाइल फोन बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 21 मई – पंचकूला पुलिस ने अपराध पर कड़ी चोट करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये के गहने और एक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी राजकुमार, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है और फिलहाल सेक्टर-14 की झुग्गियों में रह रहा था, पेड़ों पर छिपकर पुलिस को चकमा देता था।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि 14 अप्रैल की रात आरोपी ने सेक्टर-7 स्थित एक मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के गहने, मोबाइल फोन और नकदी चुरा ली थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोचकर चार दिन की रिमांड पर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार ने पिछले 15-20 दिनों में सेक्टर-5, 7, 12 और 19 में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, वह बेहद शातिर है—हर वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल लेता था और मोबाइल फोन से दूर रहता था, ताकि ट्रैक न किया जा सके। पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह अक्सर पेड़ों पर चढ़कर छिप जाता था।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर 12 लाख रुपये मूल्य के गहने और चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अब पुलिस उससे अन्य वारदातों की कड़ियां जोड़ने में लगी है और उम्मीद है कि जल्द ही और बरामदगी हो सकती है।
डीसीपी दहिया ने कहा कि पुलिस टीम जिले में अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बरामद सामान पीड़ित परिवार को लौटाया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →