बड़ा हादसा : Bus और Truck के बीच भीषण टक्कर! 3 की मौत, कई घायल
Babushahi Bureau
बलरामपुर, 3 दिसंबर, 2025 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बता दे कि कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर सोनौली (Sonauli) से दिल्ली (Delhi) जा रही एक निजी बस और मालवाहक ट्रक (Cargo Truck) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
टक्कर के बाद ट्रांसफार्मर से टकराई बस
जानकारी के मुताबिक, नेपाल के यात्रियों से भरी बस (UP 22 AT0245) सोनौली से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस फुलवरिया चौराहे पर पहुंची, दूसरी तरफ ओवरब्रिज की ओर से आ रहे एक ट्रक (UP 21 DT5237) ने उसे बीचोबीच जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से बस सड़क से फिसलकर बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही बस धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते आग ने ट्रक को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।
खिड़कियां तोड़कर बाहर यात्री
आग लगते ही बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस के शीशे तोड़े और एक-दूसरे को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला। ट्रक के नीचे एक बुरी तरह झुलसा हुआ शव भी मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि यह ट्रक में बैठे व्यक्ति का शव हो सकता है।
6 की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 6 यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने मौके का मुआयना किया और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। बस में सवार ज्यादातर यात्री नेपाल के निवासी थे। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और बस चालक व कंडक्टर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →