भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता पहुंचे करनाल, की यह अपील 
चंडीगढ़, 22 सितंबर, 2024ः हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने लोगों से बीजेपी को वोट डालने की अपील की है। वह हरियाणा में करनाल के पास विधानसभा नीलोखेड़ी पहुंचे थे।यहां उन्होने भाजपा प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। 
 
. @bjpkm4kisan भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल हरियाणा में करनाल के पास विधानसभा नीलोखेड़ी में भाजपा @BJP4Haryana प्रत्याशी श्री भगवानदास कबीरपंथी के समर्थन में वोट डालने की अपील की- @BJP4Punjab @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia @AmitShah @BJP4India… pic.twitter.com/HBTnz1UvUK
— Sukhminderpal Singh Grewal (Bhukhari Kalan, Ldh) (@sukhgrewalbjp) September 22, 2024
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →