भारत और अमेरिका के बीच जल्द होगी डील! Trump ने कही ये बात, पढ़ें पूरी ख़बर
Live Punjabi TV Bureau
दावोस: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चल रही गिरावट अब जल्द ही तेजी में बदल सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक समझौते (Trade Deal) को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने निवेशकों के चेहरे खिला दिए हैं। स्विट्जरलैंड के दावोस में बुधवार को ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए डील के बारे में सकारात्मक संकेत दिए हैं।
मोदी और ट्रंप की दोस्ती लाएगी रंग
जब पत्रकारों ने ट्रंप से भारत के साथ डील के बारे में सवाल किया तो उनका जवाब छोटा लेकिन दमदार था। ट्रंप ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करता हूं और वे मेरे अच्छे दोस्त हैं।" उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका और भारत एक बहुत ही बेहतरीन समझौते की ओर बढ़ रहे हैं। बता दें कि दोनों देश टैक्स घटाने और व्यापारिक मुद्दे सुलझाने के लिए अब तक 6 दौर की बातचीत कर चुके हैं।
शेयर बाजार पर दिखेगा बड़ा असर
ट्रंप के इस बयान को भारतीय बाजार के लिए 'बूस्टर डोज' माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि इस खबर से बाजार में रैली (तेजी) आ सकती है। खास तौर पर उन कंपनियों के शेयरों पर सबकी नजर है, जिनका कारोबार निर्यात (Export) पर निर्भर करता है।
किन कंपनियों की होगी चांदी?
इस बयान के बाद टेक्सटाइल (कपड़ा उद्योग), फार्मा और झींगा फीड बनाने वाली कंपनियां चर्चा में हैं। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वेलस्पन लिविंग और पर्ल ग्लोबल जैसी कंपनियां, जिनकी 50 से 70 फीसदी कमाई अमेरिकी बाजार से होती है, को इस डील का सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। अगर टैरिफ का मसला हल होता है, तो इन कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →