मजीठिया केसः पूर्व पीए तलबीर के ब्यान दर्ज करवाएगी विजिलेंस
चंडीगढ़, 29 जून, 2025ः अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी मामले से जुड़ी बड़ी खबर है। मजीठिया के  पूर्व पीए तलबीर सेे विजिलेंस की टीम ब्यान दर्ज करवाएगी। जानकारी के मुताबिक बस कुछ देर में विजिलेंस टीम उनके अम-तसर स्थित आवास पर पहुंचेगी। इस केस तलबीर की ग्वाही काफी मायने रखती है।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →