शपथ ग्रहण सामरोह से पहले माता मनसा देवी की शरण में पहुंचे नायब सैनी
पंचकूला, 17 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में नायब सैनी आज दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह करीब सवा 1 बजे पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। इससे पहले वह मातारानी का आशिर्वाद लेने के लिए पंचकूला स्थित प्राचीन माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा। बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। उनके साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।
राजनीतिक हस्तियों के अलावा खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी समारोह में बुलाया गया है। कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग पहुंचेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →