शोक समाचारः छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे दिवंगत बलराम दास टंडन की पत्नी का निधन
चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, 2024: स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन की पत्नी श्रीमती ब्रिज पाल टंडन का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज (गुरुवार) 24 अक्तूबर, दोपहर 3 बजे सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट, चंडीगढ़ में होगा। उनके बेटे व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन, जिनका 2018 में निधन हुआ था का जीवन संघर्षों और उपलब्धियों से भरा रहा। इस कठिन सफर में उनकी पत्नी श्रीमती ब्रिज पाल टंडन ने उनका दृढ़ता से साथ दिया। उनके बेटे, संजय टंडन, चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। श्रीमती ब्रिज पाल टंडन के निधन से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।
शोक समाचार
श्रीमती ब्रिज पाल टंडन, पत्नी स्वर्गीय श्री बलरामजी दास टंडन (मेरी माताजी) 91 वर्ष की आयु में प्रभु के श्रीचरणों में विलीन हो गए
अंतिम संस्कार आज, 24 अक्टूबर, दोपहर 3 बजे, सेक्टर 25 श्मशान घाट, चंडीगढ़ में होगा
शोकाकुल
टंडन परिवार
चंडीगढ़ pic.twitter.com/Syz4MKfQ8n
— Sanjay Tandon ?? (@SanjayTandonBJP) October 24, 2024
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →