संकल्प पत्र जारी करते ही कांग्रेस पर भड़के जेपी नड्डा, कह दी यह बड़ी बात
रोहतक, 19 सितंबर,2024ः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। पत्र जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि , "हम घोषणापत्र को कैसे देखते हैं...कांग्रेस ने घोषणापत्र को लोगों की नजरों में एक डाइल्युटेड दस्तावेज़ बना दिया...कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया। उनके लिए यह दस्तावेज़ महज एक औपचारिकता है और लोगों के साथ छलावा करना है..."
#WATCH रोहतक, हरियाणा: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "हम घोषणापत्र को कैसे देखते हैं...कांग्रेस ने घोषणापत्र को लोगों की नजरों में एक डाइल्युटेड दस्तावेज़ बना दिया...कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर… pic.twitter.com/o157wLcCXj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →