सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की सराहना
नई दिल्ली, 13 सितंबर, 2024 :
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षणों के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- DRDO, भारतीय नौसेना और सभी हितधारकों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों में और अधिक तकनीक को बढ़ावा देगी।
DRDO और भारतीय नौसेना ने वीएलएसआरएसए मिसाइल प्रणाली के एक के बाद एक सफल परीक्षण किए हैं। कल ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से लगातार दूसरा परीक्षण किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि मिसाइल ने उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यों को भेदा, जिससे इसकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ। ये परीक्षण न केवल हथियार प्रणाली की विश्वसनीयता को बल्कि हाल में मिसाइल तकनीको में हुये विकास को प्रदर्शित करते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →