हरियाणाः दशहरा के मौके पर भयानक हादसा, नहर में गिरी कार
कैथल, 12 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन एक ऑल्टो कार मुंदड़ी नहर में डूब गई। कार सवार 8 लोगों की मौत होने की खबर है।हादसे में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। वे कैथल के गांव डीग के रहने वाले थे।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →