हरियाणाः नायब सैनी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे
पंचकूला, 17 अक्तूबर, 2024ः मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नायब सैनी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच गए हैं। उनके साथ मंच पर 10 वह विधायक भी मौजूद हैं जो मंत्रीपद की शपथ लेंगे। हालांकि एक मंत्री की कुर्सी अभी भी खाली नज़र आ रही है। जानाकारी के मुताबिक जो मंत्री शपथ लेंगे उनमें विधायक रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी , कृष्ण पाल पंवार, श्याम सिंह राणा, आरती राव, श्रुति चौधरी,अरविंद शर्मा, अनिल विज , महिपाल ढांडा और विपुल गोयल
राजेश नागर का नाम शामिल है। यह सभी नेता मंच पर मौजूद हैं। वहीं समारोह स्थल पर जेपी नड्डा सहित कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद हैं। थोड़ी देर में नायह सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →