हरियाणा चुनावः गोहाना में PM की रैली:मोदी बोले- कांग्रेस यहां आई तो राज्य बर्बाद कर देगी
सोनीपत, 25 सितंबर, 2024ः हरियाणा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनीपत की गोहाना में रैली कर रहे हैं। अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक के बाद एक निशाने साधे। उन्होने कहा कि "जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है... मैं गर्व से कहता हूं मैं जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार।"
#WATCH सोनीपत, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है... मैं गर्व से कहता हूं मैं जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा… pic.twitter.com/QUFfT6bmIc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
इसके अलावा उन्होने कहा कि गलती से भी कांग्रेस आ गई तो अपने झगड़ों में हरियाणा को बर्बाद करके छोड़ेंगे। यहां पर कांग्रेस में जिस तरह झगड़े बढ़ रहे हैं, पूरा हरियाणा देख रहा है। कांग्रेस को वोट देना यानी हरियाणा के विकास को दांव पर लगाना है। ये अस्थिरता हरियाणा में हर काम ठप कर देगी। यहां निवेश और नौकरी दोनों पर रोक लगेगी। इसलिए बीजेपी के सामने का ही बटन दबाना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →