हरियाणा चुनावः शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, स्चार प्रचारकों को जाना होगा राज्य से बाहर
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा। इसके बाद राजनीतिक दल या उम्मीदवार रैली, जनसभा, रोड शो और मीटिंग नहीं कर सकेंगे। लाउडस्पीकर भी वर्जित होगा। हालांकि, व्यक्तिगत रूप से डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिलने की छूट होगी।राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं को भी प्रदेश से बाहर जाना होगा। प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पार्टियां 4 अक्टूबर को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान दल के कार्य में अगर कोई असामाजिक तत्व या राजनीतिक पार्टियां अपने प्रभाव के चलते व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →