हरियाणा पहुंचेंगे सीएम योगी, नागा बाबा मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
सोनीपत, 22 जनवरी,2026ः सोनीपत जिले के मुरथल स्थित NH-44 पर ऐतिहासिक और आस्था के प्रमुख केंद्र नागे बाबा मंदिर आज एक बड़े धार्मिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागे बाबा के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत करने के लिए सोनीपत पहुंचेंगे। वह मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके आगमन को लेकर श्रद्धालुओं और संत समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा तक हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →