हरियाणा में आज पीएम मोदी करेंगे तीन चुनावी रैलियां
सोनीपत, 25 सितंबर, 2024ः हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। बड़े-बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज (बुधवार) पीएम मोदी भी राज्य में डेरा डालने वाले हैं। वह यहां सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए करीब 25 एकड़ में पंडाल लगाया गया है। लोगों के लिए 22 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपीजी ने एक दिन पहले ही पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। गोहाना रैली में मोदी 3 जिलों रोहतक, सोनीपत व पानीपत की 22 विधानसभा सीटों से आने वाले वर्करों को संबोधित करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →