हरियाणा में देरी से होगी सर्दी की शुरुआत:24 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम
चंडीगढ़, 22 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में दीपावली के त्योहार के साथ सर्दी दस्तक दे देगी। इससे पहले 24 अक्टूबर से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा। अगले 6 दिनों के भीतर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिल सकती हैं। आज यानी मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिलेगी। इसके अलावा सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होगी। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से सर्दी की शुरुआत होने की संभावना है।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →