हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज़, हो सकती है बारिश
चंडीगढ़, 10 नवंबर, 2024ः हरियाणा में जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। सर्दी की दस्तक के साथ-साथ आसामान में काले बादल छाने वाले हैं। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि कल से सूबे में दो दिन तक बादल छाएंगे। इससे बाद 15 और 16 नवंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। सूबे के अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।
बता दें कि हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो पहाड़ों में ऊंची चोटियों पर असर दिखाएगा। इससे कहीं - कहीं हल्की बर्फ पड़ने की संभावना बन सकती है। राज्य में यह पश्चिमी विक्षोभ 11-12 नवंबर को असर दिखा सकता है। तापमान बढ़ने से प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिली है। शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) 301 से 400 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के बीच 'बहुत खराब' श्रेणी में सिर्फ बहादुरगढ़ में रहा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →