10 सितंबर को चंडीगढ़ ब्लास्ट का आरोपी युवक अपने साथी के साथ आया था घर
रोहित गुप्ता
चंडीगढ़, 15 सितंबर 2024: ब्लास्ट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक बटाला पुलिस जिले के राय मॉल गांव का रहने वाला विशाल मसीह है. जब हमारी टीम ने उसके परिजनों से जाकर बात की तो उन्होंने बताया कि विशाल राजमिस्त्री है और लकड़ी का काम करता है। वह अपने काम के सिलसिले में दूसरे शहरों में जाता रहता है, वहां उसकी दोस्ती एक युवक से हो जाती है, जिसके बाद हादसा हो जाता है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। विशाल की मां ने बताया कि 10 सितंबर को वह अपने एक दोस्त के साथ इस घर में आया था, लेकिन उसके बाद जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उन्हें कोई जानकारी नहीं है, उन्हें केवल पुलिस से जानकारी मिली.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →