BREAKING NEWS: पंजाब के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का किया एलान
चंडीगढ़, 14 सितंबर,2024ः पंजाब में डॉक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है। यह निर्णय पंजाब के सेहत मंत्री और डॉक्टर एसोसिएशन के बीच हुई मीटिंग के बाद लिया गया। एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने उनकी सभी मांगे बिना किसी शर्त के मान ली है। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को ओपीडी टाइमिंग में भी 2 - 2 घंटे का इजाफा किया जाएगा। वहीं इस बारे में सेहत मंत्री ने कहा कि पीसीएमएस के साथ अच्छे माहौल में मीटिंग हुई है इनकी मांगे सब जायज है। सुरक्षा को लेकर , डॉक्टरों की भर्ती , एवं पिछली सरकार के समय डॉक्टरों की परमोशन रुक गयी थी लेकिन अब हम इसे दोबारा से शुरू करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →