Breaking : आने वाली है आफत! स्कूल-कॉलेज बंद
Babushahi Bureau
चेन्नई, 23 अक्टूबर, 2025 : तमिलनाडु में मानसून के बाद की बारिश कहर बनकर टूट रही है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।
बुधवार को भी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों में भीषण वर्षा (heavy rainfall) हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है, क्योंकि एक नया चक्रवाती सिस्टम (cyclonic system) जोर पकड़ रहा है।
चक्रवाती 'डिप्रेशन' में बदलेगा सिस्टम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) के कारण तटीय इलाकों में यह भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना यह सिस्टम अगले 12 घंटों के दौरान एक 'डिप्रेशन' (Depression) में बदल सकता है। इसके तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के भीतरी क्षेत्रों तक पहुंचने की संभावना है। इस सिस्टम का प्रभाव पड़ोसी राज्य कर्नाटक पर भी देखने को मिलेगा।
चेन्नई समेत 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज रहे बंद
राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए, बुधवार (22 अक्टूबर) को चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और रानीपेट जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया। चेन्नई की जिलाधिकारी (District Magistrate) श्मि सिद्धार्थ जगड़े ने इसकी पुष्टि की थी।
CM ने की समीक्षा, मछुआरों को चेतावनी
इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने मंगलवार को ही अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक (review meeting) की थी, जिसमें बारिश से निपटने के उपायों की समीक्षा की गई। राज्य के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा जिले बारिश से सबसे अधिक प्रभावित बताए जा रहे हैं।
बदलते मौसम के कारण समुद्र में भी तेज हलचल है और ऊंची लहरें उठने की आशंका है। अधिकारियों ने मछुआरों (fishermen) और तटीय निवासियों (coastal residents) को सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने का आग्रह किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →