Himachal Breaking: बघाट बैंक के 15 डिफाल्टरों की संपत्ति सील करने के आदेश; DC ने की कार्रवाई, ऋण धारकों में हड़कंप
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 22 अक्टूबर 2025 : DC सोलन ने बघाट बैंक के 15 ऋण डिफाल्टरों की संपत्ति सील करने के आदेश जारी किए हैं। सरफेसी एक्ट की धारा 14 के तहत आदेश जारी हुए हैं। यही नहीं आने वाले दिनों में 6 अन्य डिफाल्टरों पर भी इस कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
बैंक अब इन सभी डिफाल्टरों की संपत्ति को जब्त कर नीलामी कर सकता है। पिछले कुछ दिनों से बैंक के ऋण डिफाल्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे पूर्व सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं की अदालत ने 12 ऋण डिफाल्टरों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं।
आरोप है कि यह ऋण धारक रिकवरी में सहयोग नहीं कर रहे थे। इनके अलावा किए । इन ऋण धारकों ने भी बैँक से वाहन फाइनेंस करवाने के बाद ऋण का भुगतान नहीं किया। सरफेसी एक्ट की धारा 13 (4) में बैंक को डिफाल्टर की संपत्ति को जब्त कर सकता है। बैंक अपने स्तर पर भी यह कार्रवाई कर सकता है।
आरबीआई नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट की रिकवरी को लेकर संतुष्ट नहीं है। अभी भी बैंक का 138 करोड़ रुपये एनपीए है। निकासी पर 6 महीने की रोक के बाद बैंक के 80 हजार खाताधारकों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं।
बैंक के लिए इन सभी 499 डिफाल्टर से 6 महीने के अंदर 138 करोड़ रुपये की रिकवरी करना आसान नहीं है, क्योंकि पिछले तीन वर्षों से बैंक ने रिकवरी पर जोर दिया है। इसमें से 184 करोड़ रुपये ही वसूल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मार्च 2022 में बैंक का एनपीए 322 करोड़ रुपये था, इसमें से अब 138 करोड़ रुपये ही शेष बचा है। आरबीआई ने निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ता बैंक से 6 माह की कैपिंग के दौरान सिर्फ 10 हजार तक की निकासी ही कर सकते हैं, साथ ही डिपॉजिट पर भी रोक लगाई गई है।
बघाट अर्बन सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि सरफेसी एक्ट के तहत 15 ऋण डिफाल्टर की संपत्ति सील करने के आदेश जारी हुए है। बैंक की ओर से अपने ऋण की वसूली के लिए इनके खिलाफ जल्द नियमों के अनुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी। इससे पूर्व आरसीएस की अदालत ने बैंक के 12 ऋण डिफाल्टर को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं। यही नहीं 4 डिफाल्टर जिन्होंने अपने वाहन बैंक से फाइनेंस किए थे और ऋण का भुगतान नहीं कर रहे थे, उनकी गाड़ियों को जब्त करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि 499 ऋण धारकों से अब सख्ती से ऋण की रिकवरी शुरू हो गई है। खाताधारकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उनका पूरा पैसा सेफ है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →