Breaking : Retired DSP ਨੇ 'AAP' नेता पर चलाई गोली
Babushahi Bureau
श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब), 29 अक्टूबर, 2025 : पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब के पास स्थित अगमपुर गांव (Agampur village) से आज (बुधवार) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निजी समारोह (private event) के दौरान चंडीगढ़ के एक सेवानिवृत्त डीएसपी (Retired DSP) ने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता पर गोली चला दी। बता दे कि गोली 'आप' नेता नितिन नंदा (Nitin Nanda) पर चलाई गई है।
हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही
गोली लगने से घायल हुए 'आप' नेता नितिन नंदा (Nitin Nanda) को तुरंत आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर (stable) बताई जा रही है। गोली चलाने का आरोप रिटायर्ड डीएसपी दिलशेर सिंह (DSP Dilsher Singh) पर लगा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है कि आखिर गोली चलाने की नौबत क्यों आई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →