Himachal Pradesh: महिला शिक्षक ने बच्चे को नंगा कर कांटेदार झाड़ी से पीटा, वीडियो वायरल
Babushahi Bureau
शिमला, 28 अक्टूबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश के रोहडू के स्कूल में एक महिला शिक्षक ने एक बच्चे के साथ भयावह आचरण किया है। शिक्षक ने बच्चे को नंगा कर कांटेदार झाड़ियों से पीटा, जिसका वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। यह घटना स्थानीय लोगों में कोहराम मचा रही है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला शिक्षिका बच्चे को बेरहमी से कांटेदार झाड़ियों से मार रही है। इस अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेकर उक्त महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासन ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में निगरानी और कड़े निर्देश जारी किए जाएंगे। शिक्षकों द्वारा बच्चों के प्रति किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →