CM मान और केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' लॉन्च की; 10 लाख तक का मिलेगा फ्री इलाज
बाबूशाही नेटवर्क
चंडीगढ़, 22 जनवरी, 2026: पंजाब के लोगों को सबसे अच्छी और फ्री हेल्थ सुविधाएं देने का वादा पूरा करते हुए, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और 'AAP' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य में 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' लॉन्च की। इस स्कीम के लागू होने से पंजाब के करीब 65 लाख परिवारों को महंगे इलाज के खर्च से बड़ी राहत मिलेगी।
इस स्कीम के तहत, हर लाभार्थी परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए कोई कैश अमाउंट देने की जरूरत नहीं होगी। सारा खर्च सरकार सीधे अस्पताल को देगी। सरकार ने इस स्कीम के दायरे में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जाने-माने प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य मकसद यह पक्का करना है कि कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी की वजह से इलाज से वंचित न रहे। अरविंद केजरीवाल ने इसे "पंजाब मॉडल" की एक और बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब के लोगों को भी वर्ल्ड-क्लास हेल्थ सर्विस मिलेंगी।
http://<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FBabushahiDotCom%2Fvideos%2F1548971779725994%2F&show_text=false&width=560&t=0" width="560" height="314" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share" allowFullScreen="true"></iframe>
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →