CM मान ने सुखबीर बादल पर हमले को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस को शाबाशी दी
चंडीगढ़, 4 दिसंबर 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखबीर सिंह बादल पर हमले को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस का समर्थन किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना होने से रोक दी. यह पंजाब पुलिस की तत्परता का ही नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी तत्परता से हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. मैं पुलिस की तत्परता की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को घटना की तुरंत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के सख्त निर्देश जारी किये हैं.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →