Haryana Election: रुझानों में भाजपा 49 सीटों पर आगे, कांग्रेस को मिली 35 सीटें (12:18 PM)
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है। भाजपा को बहुमत मिल गया है। भाजपा हाफ सैंचुरी से बस एक लीड दूर है यानि भाजपा को 49 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस 35 सीटों के साथ लीड कर रही है।हरियाणा में इस बार 67.90% वोटिंग हुई थी। पिछली चुनाव में 68.20% वोटिंग हुई थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →