Himachal Tourism: बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब; झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर
बाबूशाही ब्यूरो, 17 जनवरी 2025
शिमला। बिलासपुर में वाटर टूरिज्म के बाद अब आईलैंड (टापू) टूरिज्म निखरेगा। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने नए इनिशियटिव पर काम शुरू किया है जिसके लिए गोबिंदसागर झील के बीच तीन आईलैंड चयनित किए गए हैं।
इसके लिए बीबीएमबी प्रबंधन से भी बातचीत की गई है। जिला प्रशासन की ओर से अगले हफ्ते टेंडर लगाया जाएगा और इन चयनित साइट्स को लीजआउट किया जाएगा, जिससे सरकार को रेवन्यू आएगा तो वहीं, जनता को बर्थडे, विवाह समेत अन्य समारोहों के आयोजन के लिए एक अदद उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा।
वाटर टूरिज्म के साथ-साथ अब हिमाचल में आईलैंड टूरिज्म पर भी काम शुरू हुआ है। इसकी शुरुआत बिलासपुर की गोबिंदसागर झील से की जा रही है। झील में ज्योरीपत्तन के समीप स्थित आईलैंड को पर्यटन लिहाज से विकसित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए कुछ समय पहले उपायुक्त की अगवाई में अधिकारियों की टीम ज्वाइंट विजिट कर चुकी है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि अगले हफ्ते टेंडर कर दिया जाएगा।
सरकार और जनता दोनों को मिलेगी सुविधा
तीनों साइट्स को लीजआउट किया जाएगा जहां समारोहों का आयोजन हो सकेगा। पिकनिक स्पॉट होगा तो वहीं, झील के बीचों बीच पर्यटकों के लिए घूमने फिरने को एक अलग आकर्षण भी होगा। योजना से न केवल सरकार को जीएसटी के रूप में रेवन्यू जेनरेट होगा बल्कि पार्टी और विवाह समारोह इत्यादि के लिए उपयुक्त साइट्स उपलब्ध होंगी।
आईलैंड टूरिज्म के साथ-साथ कोलडैम में वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोट्र्स को लेकर भी प्रयास जारी हैं। जल्द कोलडैम में क्रूज व शिकारे चलाने के लिए जल्द ही टेंडर किया जाएगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →