Indigo Flight को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 08 जुलाई, 2025ः इंडिगो की फ्लाइट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ आई थी। फ्लाइट के टॉयलेट में धमकी भरी स्लिप मिलने की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। हालांकि तब तक सभी 227 यात्री फ्लाइट से उतर चुके थे। फ्लाइट की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
इस संबंध में एयरपोर्ट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला 5 जुलाई का बताया जा रहा है। पुलिस अब इस मामले में इस फ्लाइट में आए सभी सवारियों का डेटा खंगाल रही है, ताकि आरोपी का पता लगा सके। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →