MP चन्नी ने विवादित बयान पर मांगी माफी
चंडीगढ़, 19 नवंबर, 2024ः जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उन्होने अब माफी मांग ली है। चन्नी ने अपने इस बयान पर कहा- मेरे संस्कार ऐसे नहीं है, फिर भी अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे महिलाओं द्वारा ही जिताया गया है। मेरे परिवार ने मुझे निवा होकर माफी मांगने की शिक्षा दी है। हालांकि चन्नी ने कहा है कि मुझे पहले भी चुनाव में नोटिस जारी हुआ था।
इस बार फिर मुझे नोटिस जारी हुआ है। मैं इन चीजों पर नहीं जाना चाहता। मगर मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। महिला आयोग ने ये भी कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को भी इसे लेकर पत्र लिखेंगे। आपको बता दें कि चन्नी ने कहा था कि एक जट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। इस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →