Mahakumbh विशेष:किसी वजह सेनहीं जा पा रहे महाकुंभ तो घर बैठे करें ये काम, मिलेगा पुण्य
चंडीगढ़, 12 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति करने जा रहे हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी कारणवश प्रयागराज महाकुंभ के शाही स्नान में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो वे अपने घर पर कुछ नियमों का पालन करते हुए महाकुंभ का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।
	- शाही स्नान सूर्योदय से पहले किया जाता है। इसलिए सुबह जल्दी उठें। कोशिश करें कि आप जहां रहते हैं, वहां पवित्र नदी या सरोवर में जाकर स्नान करें या अगर आपके आसपास कोई पवित्र नदी नहीं है, तो आप घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इस दौरान गंगा मैया का सुमिरन करें "हर हर गंगे" का जप करें इससे भी पुण्य प्राप्ति होगी। 
 
	- स्नान करते समय भगवान का ध्यान करें और "ॐ नमः शिवाय" या "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" जैसे मंत्र का जाप करें। कुंभ में पांच बार डुबकी लगाने का नियम है। तो, आप भी ऐसा कर सकते हैं। 
 
	- स्नान के उपरांत भगवान सूर्य नारायण को जल अर्पित करें, उसके उपरांत घर पर तुलसी मैया को जल अर्पित करें। 
 
	-  स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें और घर के पूजा स्थान पर बैठें।
 
	- घर से ही गरीबों या जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े, या धन का दान करें। इस दिन व्रत रखें या सात्त्विक भोजन करें।
 
	- सबसे जरूरी है कि आपके मन में श्रद्धा और पवित्रता हो। शाही स्नान का महत्व शरीर की शुद्धता के साथ- साथ आत्मा की शुद्धि में भी है। इन चरणों को अपनाकर आप घर बैठे महाकुंभ और शाही स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। 
 
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →