PM Modi का आज मिशन दक्षिण: रेल सेवाओं और विकास कार्यों की देंगे सौगात
Babushahi Bureau
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई, 23 January 2026 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और चुनावी राज्यों में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री केरल की राजधानी में एक आधुनिक डाकघर का उद्घाटन करेंगे और विज्ञान के क्षेत्र में 'नवाचार और उद्यमिता केंद्र' की आधारशिला रखेंगे।
4 नई रेल सेवाओं को दिखाएंगे हरी झंडी रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी चार नई रेल सेवाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इससे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच यात्रा अधिक किफायती और सुरक्षित हो जाएगी। ये सेवाएं क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगी।
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए बड़ा कदम
वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री एक लाख लाभार्थियों को 'पीएम स्वनिधि' ऋण वितरित करेंगे। इसके साथ ही रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 'पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड' भी जारी किए जाएंगे, जो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का अगला चरण है।
तमिलनाडु में चुनावी रैली और सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री केरल के बाद तमिलनाडु के मदुरांतकम पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 3 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल के अनुसार, इस रैली में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने प्रबंधों का जायजा लिया है। शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →