Printing Press में लगी भीषण आग, पूरा इलाका हुआ धुआं धुआं
Babushahi Bureau
कोलकाता, 23 अक्टूबर, 2025 : उत्तर कोलकाता (North Kolkata) का अम्हर्स्ट स्ट्रीट (Amherst Street) इलाका आज (गुरुवार) सुबह घने काले धुएं और दहशत के माहौल में घिर गया। यहां स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस (Printing Press) में भीषण आग लग गई, जिसकी लपटों ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Brigade) की सात गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत (casualties) होने की कोई खबर नहीं है।
भीड़भाड़ वाला इलाका होने से बुझाने में हो रही मशक्कत
स्थानीय लोगों ने आज सुबह सबसे पहले प्रिंटिंग प्रेस से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया।
1. यह एक बेहद भीड़भाड़ (congested) वाला इलाका है, जिसके कारण दमकलकर्मियों को मौके पर पहुंचने और आग बुझाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
2. आग के कारण पूरे इलाके में घना धुआं भर गया है, जो दमकलकर्मियों के लिए भी एक बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है।
ज्वलनशील पदार्थों ने आग को भड़काया
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ (flammable materials) जैसे कागज, स्याही और केमिकल रखे हुए थे। इस वजह से आग लगते ही बहुत तेजी से फैली और बेकाबू हो गई।
पुलिस के अनुसार, आग की चपेट में आने से आस-पास की कई दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग की शुरूआती जांच (preliminary investigation) में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (short circuit) माना जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →