Punjab Breaking : NIA ने पंजाब में 10 ठिकानों पर एक साथ ही छापेमारी, पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 23 January 2026 : पंजाब में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। NIA की टीमों ने राज्य के तीन सीमावर्ती जिलों में 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह तलाशी अभियान अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में चलाया गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़े तार
एजेंसी के अनुसार, यह छापेमारी साल 2025 में अमृतसर के एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई है। NIA इस आतंकी साजिश के पीछे छिपे नेटवर्क को खंगाल रही है। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य हमले की साजिश रचने वालों और उनके मददगारों का पता लगाना है।
मोबाइल फोन और अहम दस्तावेज बरामद
छापेमारी के दौरान NIA ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। इसमें कई मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। NIA का कहना है कि बरामद किए गए इन उपकरणों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जाएगी, जिससे इस आतंकी साजिश के अन्य संपर्कों और बड़ी साजिशों का खुलासा होने की उम्मीद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →